पालने वाले की मौत पर बंदर ने भी तोड़ा दम
मोहब्बत व स्वामिभक्ति सीखनी हो तो एक बेजुबान से सीखी जा सकती है। जिस पालक ने 15 दिन पहले उसे घर से भगा दिया था, उसी की मौत बर्दाश्त न कर पाने पर बेजुबान ने खुद भी अपने प्राण त्याग दिए। किशनपुर के मोहल्ला पाखरतर में रिटायर शिक्षक शिवराज सिंह अपनी पत्नी के साथ रहते थे। निसंतान होने के कारण उन्होंने …