बिंदकी ( फतेहपुर ) में 22 दिसंबर को भगवान् जगन्नाथ स्वामी की पालकी यात्रा व महाप्रसाद का आयोजन किया गया। पालकी यात्रा नगर के विभिन्न मोहल्लों से होते हुई लंका रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में समाप्त हुई जहाँ आरती पूजन के उपरांत सैकड़ों भक्तों ने महाप्रसाद प्राप्त किया।
उक्त कार्यक्रम में बिंदकी नगर के सैकड़ों भक्तों के साथ ही कानपुर व बाँदा के विभिन्न सामाजिक संगठनों के अनेक लोगों ने भाग लिया जिनमें श्री गोपाल जी मंडल के संतोष गुप्ता, पुरुषोत्तम गुप्ता , राम कुमार ओमर, महिला संघ अध्यक्ष रजनी चौधरी, कुटुंब परिवार की अध्यक्ष संगीता गुप्ता, हरिकृष्ण ओमर ( बाँदा ), ऋषि ओमर, पंकज गुप्ता, दीपक गुप्ता, आशीष ओमर आदि शामिल रहे। आयोजक श्रीमती विमला गुप्ता व सुशील गुप्ता ने सभी आगंतुक भक्तों का आभार व्यक्त किया