दिबियापुर में गरीबों व असहाय जनों को कंबल, स्वेटर आदि का वितरण


अपनी धर्मपत्नी स्व. ऊषा गुप्ता की स्मृति में दिबियापुर ( औरैया ) स्थित वीजीएम  कालेज के प्रबंधक एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद, गांधीवादी विचारक राम शंकर गुप्ता द्वारा सैकड़ों गरीब व असहाय जनों को कम्बल व स्वेटर वितरण का आयोजन किया गया। 


           कार्यक्रम में मुख्य अतिथि औरैया के जिलाधिकारी अभिषेक मीणा एवं अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने दो सैकड़ा से भी अधिक गरीबों व असहाय जनों को कंबल, स्वेटर, मफलर एवं जैकेट का वितरण किया। 


       स्व. ऊषा गुप्ता के सुपुत्र बरिष्ठ पत्रकार हिमांशू गुप्ता ( व्यूरो चीफ - दैनिक जागरण औरैया ) ने कार्यक्रम में सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित का माल्यार्पण कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।