श्री जयतु जगदीश मण्डल सेवा समिति (कानपुर) द्वारा 15 दिसम्बर को ज्ञानभारती बालिका इन्टर कालेज में 'नि:शुल्क नेत्र परीक्षण व मोतियाबिन्द आपरेशन शिविर' का आयोजन किया गया जहाँ 550 मरीजों की आँखों का परीक्षण कर 120 नेत्र मरीजों को मोतियाबिन्द आपरेशन हेतु जवाहरलाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय भेजा गया।
इण्डियन मैडिकल एसोसियेशन के सहयोग से आयोजित इस शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लगभग 500 मरीजों का परीक्षण कर परामर्श दिया गया तथा नि:शुल्क दवायें भी दी गई। शिविर में अन्य पैथालोजी जाँचे - हड्डी की जाँच BMD मशीन से, हीमोग्लोबिन परीक्षण, यूरिक एसिड की जाँच, ब्लड प्रैशर व ब्लड सुगर की जाँच नि:शुल्क की गई।
सभी मरीजों के लिए खानपान की व्यवस्था भी मण्डल के द्वारा की गई। शिविर में मंडल अध्यक्ष सत्य नारायण गुप्ता , संयोजक गंगा नारायण गुप्ता , प्रेमसागर गुप्ता, प्रमोद गुप्ता , राकेश कुमार गुप्ता , अनिल कुमार गुप्ता , राजकिशोर गुप्ता , विष्णु ओमर आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
जयतु जगदीश मण्डल (कानपुर) का नि:शुल्क नेत्र शिविर