यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कमर कस ली है... इस कड़ी में सबसे पहले वो यूपी के 15 शहरों का नाम बदलने वाले हैं... उसके बाद वो 10000 गायों को गुड़ खिलाएँगे... गायों को गुड़ खिलाने के बाद योगीजी वाराणसी के घाट पर महाआरती भी करेंगे, जिसमें 5 लाख दीये एक साथ जलाये जाएँगे... योगी जी इतने भर से नहीं रुकेंगे क्योंकि इस बार वो कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते...
अपने मंसूबों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि “अगर दीये जलाने, महाआरती करने, गायों को गुड़ खिलाने और ज़िलों के नाम बदलने से भी महिलाएँ सुरक्षित नहीं हुईं तो मैं अयोध्या में राम के स्टेच्यू को भी बढ़ाकर सिंगल से डबल कर दूँगा... रामलीला वाले राम-सीता-लक्ष्मण को फिर हेलीकॉप्टर से बुलाऊँगा…खर्चा चाहे कितना भी हो जाये लेकिन महिलाओं को तो मैं सुरक्षित कर के ही छोड़ूँगा!”
योगी जी के इन क़दमों से सारा मीडिया अभिभूत हो गया है और उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहा है... न्यूज़ चैनलों के बड़े वाले एंकरों ने 'आह योगीजी…वाह योगीजी' वाले अपने प्रोग्राम दिखाने चालू कर दिये हैं... ( व्यंग लेख )