मंत्रियों के वेतन-भत्तों में बंपर वृद्धि


आम बजट में सरकार का हाथ भले ही तंग नजर आया हो, लेकिन केंद्र सरकार ने अपने मंत्रियों के खर्च का पूरा ख्याल इसमें रखा। केंद्रीय मंत्रिमंडल के आवंटन में रिकॉर्ड 312 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।


 केंद्रीय मंत्रिपरिषद को इस बार 766.83 करोड रुपये का आवंटन किया गया है। यह राशि केंद्रीय मंत्रियों, राज्य मंत्रियों के वेतन भत्तों, उनकी यात्राओं तथा पूर्व प्रधानमंत्रियों की यात्राओं पर खर्च होगी। इसके अलावा, अति विशिष्ट वायुयान का रखरखाव भी इसी धनराशि से किया जाता है। पिछले साल इस मद में करीब 454 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, लेकिन खर्च इससे कहीं ज्यादा 594 करोड़ रुपये हुए।


इसके चलते बजट में केंद्रीय मंत्रि परिषद का संशोधित बजट अनुमान 594 करोड़ रुपये रखा गया है, जबकि अगले वित्तीय वर्ष के लिए 766.83 करोड़ आवंटित किया गया है। जो पिछले आवंटन से 312 करोड़ अधिक है। यदि संशोधित बजट अनुमान से तुलना करें तो भी आवंटन 172 करोड़ अधिक है। यह बंपर बढ़ोतरी है।